लखनपुर, 21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर कुएं में गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद ठाकुर आ0 ठाकुर प्रसाद उम्र 48 साल जाति नाई साकिन ग्राम पुहपुटरा आमापारा अपने ही बाड़ी के कुएं में गिर गया गहरे पानी में डुबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है 20 जनवरी शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे मकतूल राजेंद्र प्रसाद खाना खाकर गेहूं फसल को देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था ,रातभर वापस नहीं लौटा। सबेरे 21 जनवरी दिन रविवार को मृतक की पत्नी इंदू ठाकुर कुंऐ के पास गई तो देखी कि कुंआ के अन्दर टार्च एवं चप्पल पानी की उपरी सतह पर तैर रही है। संदेह पर कुंऐ के पानी को कम किया गया।तो मकतुल के शव दिखाई देने लगा। हादसे की सूचना थाने में दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौक¸ा मुआयना करते हुए मकतुल के शव को अपने कजे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग सदर क¸ायम कर जांच पंचनामा कारवाही में लिया गया है।
