रायपुर,21 जनवरी 2024 (ए)। आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा माता कौशल्या धाम चन्दखुरी में रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव पर्यटन,संस्कृति तथा धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य सांसद,रायपुर सुनील सोनी की अध्यक्षता, माननीय विधायक,आरंग खुशवंत साहब के विशिष्ट आतिथ्य तथा माननीय विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में 22 जनवरी को सायं 5. 30 बजे से माता कौशल्या धाम चंदखुरी में आयोजित होगा।
