- जगमग दीप,विशाल आतिशबाजी के साथ देवेश शर्मा देंगे भजनो की प्रस्तुति
- सभी चौक-चौराहों में बजेंगे राम भजन और राम धुन
- अयोध्या से कार्यक्रम का होगा रुढ्ढङ्कश्व प्रसारण
सूरजपुर, 21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के सीधा प्रसारण हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने अग्रसेन चौक एवं सभी चौक पर श्री राम जी के भजन एवं भक्ति गीत प्रसारण के लिए सभी श्री रामभक्तों से आग्रह किया है। उन्होंने आम जानता कि सुविधा एवं आस्था के लिए 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला मुख्यालय सूरजपुर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक कोतवाली थाना के सामने श्री राम सेवा समिति सूरजपुर के द्वारा लगाए जारहे बड़े एलईडी स्क्रीन पर भी प्रातः 10ः00 बजे से लाईव देखने के लिए आमंत्रण देते हुए समस्त श्री राम भक्त जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया है।
शाम 7:00 बजे से
होगी भजनों की अमृतवर्षा
शहर के हृदय स्थल कोतवाली थाना के सामने स्थानीय अग्रसेन चौक पर शाम 7ः00 बजे से अयोध्या पति प्रभु श्री राम जी की आरती के पश्चात विशेष आमंत्रित कलाकार देवेश शर्मा छाीसगढि़या जसगीत मोर पथरा के देवता फेम कलाकार, भजन गायक सिमरन कौर, रितेश शर्मा एवं टीम के द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में छाीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी,प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जिलाध्यक्ष भाजपा बबूलाल अग्रवाल सहित सभी सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि, विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ समाजसेवी, श्री राम कार्यसेवकगण सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
धार्मिक एवं सामाजिक सेवकों के साथ स्वच्छता दीदियो का होगा सम्मान
दीप प्रज्वलन हेतु स्वच्छता दीदियो से भी आग्रह किया गया है जिससे समाज में संदेश जा सके हर वर्ग हर क्षेत्र का समायोजन राम सेवा में समर्पित है, साथ ही शहर के समस्त महिला स्वसाहायता सामूह की बहने भी श्री राम आरती एवं दीप प्रज्वलन कर उक्त आयोजन में सहभागी बनेंगी, इस आयोजन में शहर के मंदिर एवं धार्मिक समिति के प्रमुखो का सम्मान भी किया जावेगा।