अंबिकापुर,21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज राम मंदिर,अम्बिकापुर में सुंदरकांड और हनुमान चालिसा का पाठ हुआ। भक्तीभाव से हुए इस आयोजन में न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता साथ ही बडी संख्या में आम नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दी। राममंदिर परिसर में पवन-पुत्र मानस मंडल के साथ रविवार दोपहन यह आयोजन हुआ जो 11 बजे से लेकर 3 बजे तक जारी रहा।े। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजनों से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की ओर से संदेश दिया कि 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में मौजूद पूजा स्थलों पर 11 दिये जलायें। इन दियों को जलाते हुए प्रभु श्री रामचंद्र के साथ साथ माता कौशल्या की भी अराधना करें। क्योंकि छाीसगढ माता कौशल्या का मायका है। आज के इस आयोजन के दौरान श्री सत्येन्द्र तिवारी, राम विनय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद चौधरी, मनोज पाण्डे, विजय तिवारी, पूनम अग्रवाल, अमित तिवारी राजा, दिनेश शर्मा, पंकज शुक्ला, चंद्रप्रकाश सिंह, शिवांश गुप्ता, रोशन कन्नौजिया, अमित मंदिलवार, बबन सोनी, राजेश सोनी, मनोज कश्यप, शुभेन्द्रु घोष, अनूप मेहता आदि उपस्थित थे।
