अंबिकापुर, 21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है, इस अवसर पर बाल गंगाधर तिलक स्थापना समिति अम्बिकापुर द्वारा महामाया पहाड़ी स्थित हाथी पखना गणपति धाम पर इसी दिन प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पूर्व समिति के कार्यकर्ता गणपति धाम की साफ-सफाई में लगे रहे, उन्होंने धाम सहिंत आस पास के कचरों को साफ किया। समिति के संस्थापक सदस्य भारत सिंह सिसोदिया में बताया कि 21 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सुन्दरकांड , 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक अखंड कीर्तन तथा इस बीच सुबह 11 बजे महाआरती एवं आतिशबाजी, प्रसाद वितरण और भण्डारा के साथ हजारों की संख्या में दीप प्रज्जवलित कर प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दीपोत्सव मनाया जायेगा, इस अवसर का दर्शनलाभ के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं को उपस्थित होने का आग्रह किया है। गणपति धाम में साफ-सफाई एवं व्यवस्था के लिए राजू अग्रवाल, रूपेश दुबे, सिद्धार्थ मिश्रा,अभिषेक शर्मा,अनीश सिंह, आशीष अग्रवाल,अंशुल श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित कुशवाहा, संदीप यादव मैंगो, मुशर्रत अली, चंद्रमा सारथी, अमित गोयल, रणधीर सिंह टिक्लू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …