अंबिकापुर@मौसम वेधशाला में स्कूली बच्चों ने तापमान, आर्द्रता के माप की बारीकियां देखीं

Share


अंबिकापुर,21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के मठपारा स्थित टॉडलर्स एकेडमी के पूर्व माध्यमिक कक्षा के 39 विद्यार्थियों ने अपने प्राचार्या भारती शर्मा, विद्यालय की शिक्षिका पूनम शर्मा, जूही पाण्डे और पल्लवी तिवारी के साथ, मौसम कार्यालय अम्बिकापुर का भ्रमण किया।
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मौसम वेधशाला में विभिन्न मौसमी तत्वों के प्रेक्षण की विधियों को जाना और जिन मौसम प्रेक्षण सम्बंधित उपकरणों को वे अभी तक तश्वीरों के रूप में देखा करते थे, उन्हें प्रत्यक्ष रूप से देखा।
मौसम कार्यालय के मौसम विज्ञानी ए एम भट्ट ने बच्चों को मौसम प्रेक्षण कार्यप्रणाली और मौसमी तत्वों जैसे तापमान, आर्द्रता, वायुदाब, मेघ, वर्षा, वायु राशि आदि को विस्तारपूर्वक बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यालय के वैज्ञानिक सहायक सावन कुमार और श्रीधर पाठक भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply