रायपुर,20 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का नवीनीकरण करने की तैयारी की जा रही है। पुराने राशन कार्डों में अब भी पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगी हुई जिसे हटाया जाएगा । छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब भाजपा की सरकार बन गई इसलिए राशन कार्डों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो लगाई जाएगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 76.94 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान 25 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा।
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के दौरान किया जाएगा। इस हेतु खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट एच टी टी पी एस// खाद्य. सीजी. एन आई सी.आई एन/ से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टि विटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन तथा ऑफलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है। संचालक खाद्य विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …