नई दिल्ली@तमिलनाडु राजभवन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले के खिलाफ एनआईए ने दायर की चार्जशीट

Share

नई दिल्ली,20 जनवरी 2024 (ए)। तमिलनाडु के राजभवन पर पिछले साल अक्टूबर में पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस मामले में एक आरोपित के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट दायर की है। कई कानूनी धाराओं के तहत चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है। तमिलनाडु के राजभवन के मुख्य द्वार के सामने पिछले साल 25 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंका। विपक्षी दलों ने घटना को लेकर राज्य में कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा था। राजभवन ने दावा किया था कि बम ले जाने वाले उपद्रवियों ने मुख्य द्वार से अंदर घुसने की कोशिश की थी। हमलावरों ने राजभवन के अंदर दो पेट्रोल बम फेंके और भाग निकले। राज्यपाल ने लगाए थे गंभीर आरोप राजभवन ने आरोप लगाए थे कि राज्यपाल आरएन रवि को सार्वजनिक तौर पर जान से मारने की धमकी देने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस मामले में राज्य पुलिस की उदासीनता ने उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना पर कहा था कि पेट्रोल बम फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी पहचान करुक्का विनोथ के रूप में हुई है,जिसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply