रांची@सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर ईडी देर शाम लौटा

Share


रांची,20 जनवरी 2024 (ए)।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ नहीं पूरी हो सकी है। केंद्रीय एजेंसी एक दिन और उनसे पूछताछ कर सकती है,जिसकी तिथि बाद में तय होगी। ईडी की टीम करीब सात घंटों की पूछताछ के बाद सीएम आवास से बाहर निकली। ईडी के जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सीएम आवास से बाहर निकले। उन्होंने आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। डरने की कोई बात नहीं है। जो भी आफत आएगी, वे सबसे आगे खड़े होकर मुकाबला करेंगे। झारखंडी डरने वाले नहीं हैं। रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की। इधर, सीआरपीएफ के 10 वाहनों से भारी संख्या में जवान सीएम आवास के चारों तरफ पहुंचे हुए थे। जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ पूरी तैयारी से लैस थे। अलग-अलग टुकडç¸यों में सीएम आवास के चारों तरफ लगाए गए थे।
ईडी की टीम के छह-सात अधिकारी थे। उन्हें सीएम आवास के गेट के बाहर गाड़ी से उतारा गया। उनका नाम व पता नोट किया गया। इसके बाद गेट से भीतर सभी अधिकारी पैदल ही आवास के भीतर गए।
गाçड़ड़यां मोरहाबादी मैदान की तरफ डायवर्ट
सीएम आवास व गोंदा थाना आमने-सामने है। दोनों के बीच मे कांके रोड है। गोंदा थाना के सामने ही कांके रोड पर झामुमो के कार्यकर्ता बैठे हुए थे। पूरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी। गोंदा थाना से निकलने व जाने के लिए पैदल ही विकल्प बचा। गाड़ी का आवागमन नहीं हो पा रहा था।
लाल एलपीएन शाहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से कांके की तरफ जाने पर रोक थी। वहीं, राम मंदिर चौक (प्रेमसंस मोटर चौक) से लाल एलपीएन शाहदेव चौक तरफ जाने पर भी रोक लगाई गई थी। वहां से सभी गाçड़यां मोरहाबादी मैदान की तरफ डायवर्ट की जा रही थीं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply