सूरजपुर@कलेक्टर रोहित व्यास ने किया मां कुदरगढ़ी का दर्शन

Share

सूरजपुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर रोहित व्यास शनिवार को कुदरगढ पहुंच मां कुदरगढ़ी दर्शन कर ट्रस्ट के बैठक में शामिल हुए।उनके अध्यक्षता मे माँ बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कलेक्टर ने ट्रस्ट के सदस्यों से परिचय के पश्चात बैठक की शुरुआत की। ट्रस्ट की आय को और बेहतर किया जाये उस पर चर्चा की जिसके लिये उन्होंने ट्रस्ट की राशि को बैंक में फिक्स डिपोजिट ऑटो स्विच मोड मे करने की बात कही। इसके साथ ही निर्माण कार्य, मेला प्रबंधन, ट्रस्ट के कर्मचारी, पानी व्यवस्था, साफ सफाई ,शौचालय व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि पर उन्होंने बात की। उन्होंने देखा की मंदिर के चारो तरफ नीचे से ऊपर तक अधिकांश जगहों पर प्लास्टिक बिखरे पड़े मिले । सभी के सहयोग व जन जागरूकता अभियान के साथ धाम परिसर ऊपर से नीचे तक श्रमदान कर सफाई अभियान चलाने के साथ प्लास्टिक पर प्रतिबंध की लगाने बात कही। ताकि धाम को स्वच्छ रखा जा सके। बैठक में कुछ निर्धारित एजेंडा पर चर्चा की गई।जिसमें आगामी चैत्र नवरात्रि के तैयारी के संबंध में, 22 जनवरी को श्री रामलला स्थापना दिवस के लिये कार्यक्रम के संबंध में,मेला हेतु मंदिर परिसर एवं मेला परिसर की पेन्टिंग, पुताई तथा साफ-सफाई के संबंध में, कुदरगढ़ में आवश्यक निर्माण कार्य के संबंध में और छाीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्थल को शक्तिपीठ के रूप में विकसित करने के संबंध मे आवश्यक चर्चा की गई। इसके साथ ही अन्य विषयों जैसे आय-व्यय की जानकारी पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य भीम सेन अग्रवाल विकास एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ,सदस्य ओंकार पांडेय, के एम पाठक राजेश तिवारी,आशीष प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह,प्रदीप द्विवेदी, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े अवधेश गुर्जर, हिमेंद्र गुर्जर, शांतनु सिंह,केशव सिंह, व अन्य सम्मानीय सदस्य विभिन्न विभाहोंके अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!