कोरबा@ओवरलोड वाहन पर लगा अर्थदण्ड,लगभग 20 हजार रूपए की राशि की वसूल

Share

कोरबा,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राखड़ उड़ाते चलते हुए वाहनों, रात्रि में सड़क किनारे राखड़ डंप कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले वाहनों,राखड़ ओवरलोड वाहनों पर विगत 15 दिनों से आरटीओ कोरबा और राजस्व विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। ऐसा ही मामला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह ने दौरा से लौटते समय देखा कि एक हाईवा सीजी 12 बीएफ़ 9733 नाममात्र का तिरपाल लगाए सड़क पर राखड़ उड़ाते जा रहा था,जिससे मोटर सायकल व पैदल चलने वाले आम जनता को अत्याधिक परेशानी हो रही थी। उन्होंने उक्त वाहन को तत्काल कटघोरा थाने में जत कर आरटीओ कोरबा को उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु सौंप दिया। उक्त वाहन से आरटीओ कोरबा द्वारा 16 हजार 918 रूपये छाीसगढ़ मोटर यान कर एवं आठ हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल कर वाहन को भविष्य में नियमों का पालन करने की समझाईश देकर वाहन को रिलीज किया गया। गौरतलब है कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आरटीओ कोरबा शशिकांत कुर्रे व एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा, एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह की संयुक्त कार्यवाही विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। कोरबा जिले में अब तक राखड़ परिवहन में लगे 186 वाहनों की विभिन्न मार्गो में जांच की गई जिसमे से तिरपाल, पीयूसी, रिफलेक्टर, फिटनेस, नो पार्किंग, ओवरलोडिंग, सड़क किनारे अवैध डंपिंग मामलों पर आरटीओ कोरबा की चलानी कार्यवाही से दो लाख 56 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply