प्रतापपुर,@कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर की कैम्पस कार्यकारणी हुई घोषित,रिंकु नाविक बने महाविद्यालय अध्यक्ष और बरतलाल बने मंत्री,भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई

Share

प्रतापपुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अभाविप प्रतापपुर में कैम्पस कार्यकारणी कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कोरिया विभाग के विभाग संयोजक निलेश नाविक एवं सूरजपुर जिला संयोजक अंकुर पटेल साथ ही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदीप यादव उपस्थित रहे इस दौरान सभी वक्ताओं ने कालिदास महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, वक्तव्य देते हुए निलेश नाविक ने सभी छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद किसी भी राजनीति संगठनों से संबंध नहीं रखता विद्यार्थी परिषद एक स्वतंत्र छात्र संगठन है जो छात्रों के समस्याओं का समाधान के लिए सदैव ही संघर्ष करता है ।
इस बीच कॉलेज कैम्पस का गठन निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रदीप यादव जी ने किया जिसमे कॉलेज कैम्पस के कैम्पस अध्यक्ष- रिंकु नाविक,मंत्री-बरत लाल , उपाध्यक्ष-पूजा दूबे,कौशील्या,खुशबू ठाकुर,विकास नाविक , प्रीतम पटेल, नारायण पैकरा , मनोज रजवाड़े , नंदेश्वर यादव सह मंत्री – विमला सिंह , किरण नाविक , आशीष देवांगन , नीरज नापित, अमन नाविक , नीलम , विवेक सोनी कार्यालय मंत्री – दयाशंकर आयम एस. एफ. डी. प्रमुख – दुर्गेश रजक एस. एफ. एस. प्रमुख – कुणाल मानिकपुरी राष्ट्रीय कला मंच- सैलेश, सीता सोन्हा क्रीड़ा प्रमुख- नरेंद्र सिंह कार्यकारणी सदस्य – अजय नाविक, श्रावण कुमार, देव कुमार, अनिमा प्रधान, राम धनी, दुलार साय पैकरा, किसन कुमार, अशोक कुमार, अमन पैकरा, ऋषभ श्रीवास्तव, मनीष नाविक, शिवम यादव, ओमप्रकाश यादव, सविता पैकरा, निरासो पैकरा, सरस्वती पैकरा, ममता, जया पैकरा, मनीषा आयम, सुनीता आयम, आशा, संजना, लक्ष्मी, निर्मला, चंचल, उर्मिला, आस्था पैकरा, रिया, अनुराधा सिंह, मीना सिंह, रीना प्रजापçा, कांति रजक, फूलकुमारी, सरिता सिंह, मानमति मरावी, सविता, आराधना, संगीता, सावित्री, सीपी, सत्या सिंह, कलावती, चंदा यादव, मंतोषी, सुसीला, रचना, मधु, सुनीता पैकरा, अंजिता सेन, भगमनिया, सिमरन नाविक, सविता, सुनीता पण्डो, रवीना पैकरा, श्यामपति, सुचिता सोनहा, विमला पैकरा, मानमती, मंजूषा रानी, सरस्वती, निरूपा, नेहा पैकरा, सीता, कल्पना नाविक, निमी रजवाड़े, प्रियंका रजवाड़े, नितिन नाविक, सुभाष पैकरा, दामोदर रजवाड़े, अरुण पैकरा, महेंद्र सिंह, प्रिंश गुप्ता, जगतरण दास, प्रकाश गुप्ता, प्रांजल चौबे, अंकुश नाविक, जितेंद्र नाविक, को निर्वाचित किया गया । सीता, कल्पना नाविक, निमी रजवाड़े, प्रियंका रजवाड़े, नितिन नाविक, सुभाष पैकरा, दामोदर रजवाड़े, अरुण पैकरा, महेंद्र सिंह, प्रिंश गुप्ता, जगतरण दास, प्रकाश गुप्ता, प्रांजल चौबे, अंकुश नाविक,जितेंद्र नाविक, को निर्वाचित किया गया एवं छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। अलग अलग ग्रुप द्वारा धार्मिक, देश भक्ति गानों पर नृत्य करते हुऐ भगवान राम जी का सुन्दर झांकी भी प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय से भव्य सोभा यात्रा प्रतापपुर नगर में निकाला गया इस दौरान प्रतापपुर नगर के नगर वासी एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा जगह- जगह पुष्प वर्षा एवं भारत माता कि जय का उदघोष किया गया साथ ही प्रतापपुर सुरक्षा बल द्वारा शोभा यात्रा को सुरक्षा प्रदान किया गया , इस कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply