शंकरगढ़,@मेला जाने के लिए बेटा पिता से धान बेचकर मांग रहा था पैसा, नहीं देने पर उतारा मौत के घाट

Share

शंकरगढ़,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम चांगरो में 18 जनवारी की शाम को कलयुगी बेटे ने पिता को लाठी और सबल से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी पिता से मेला देखने के लिए धान बेचकर पैसा मांग रहा था। पिता द्वारा धान बेचने से मनाकरने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। अजय पैकरा शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम चांगरो का रहने वाला है। वह 18 जनवारी को मेला जाने के लिए रघुराम पैकरा से धान बेचकर पैसा मांग रहा था। पिता द्वारा धान बेचने से मना किए जाने से नाराज बेटा ने पिता से विवाद करना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर बेटा ने लाठी व सबल से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply