अंबिकापुर@ 2 लाख 39 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। 2 लाख 39 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को बतौली पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी गई रकम में से 2 लाख 29 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार शिवप्रसाद सिंह पिता झमन सिंह बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगा का रहने वाला है। इसके मोबाइल पर 28 दिसंबर 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर एक लिंक भेजा था। लिंक को खोलते ही शिवप्रसाद का मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से लगभग 2 लाख 39 हजार रुपये की निकासी होने का मेसेज आया। शिवप्रसाद ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने विक्की ठाकुर पिता नरेश ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी पुरनानगर थाना मुफसील जिला गिरिडीह झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी गई रकम में से 2 लाख 29 हजार रुपए भी बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक कैलाश मिर्रे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह,आरक्षक सुयश पैकरा,अशोक यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply