अंबिकापुर@जय श्रीराम के नारों के साथ बच्चों ने निकाला शोभा यात्रा

Share


अंबिकापुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय, विद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकल गया। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबिकापुर में देवीगंज स्कूल से जोड़ा पीपल, गोदरी चौक,गुरु नानक चौक, महामाया चौक, जय स्तंभ चौक, राम मंदिर, संगम चौक से होते हुए देवीगंज स्कूल में समाप्त हुआ। इस दौरान की सभी छात्र-छात्राओं के हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, भारत माता की जय, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, जब तक भगवा लहराएगा राम राज आएगा आदि जयघोष लगाए।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालुओं जगह-जगह पुष्प वर्षा किया गया। यह शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर समिति के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल समिती के सदस्य कपिल देवनारायण पांडे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी तिवारी शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा देवीगंज स्कूल के प्राचार्य मीरा साहू शिशु मंदिर सुभाष नगर के प्राचार्य संदीप साहू महाविद्यालय के पीआरओ प्रवीण शर्मा सुरज कुमार एवं प्राध्यापक ऋषि सिंह धर्मेंद्र श्रीवास्तव सभी संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply