रायपुर,19 जनवरी 2024 (ए)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर आएंगे। श्री शाह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे । नये विधायकों के लिये विधानसभा में होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई)’ पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में होगी।
