बीजेपी सांसद के सामने ही महिला लाभार्थी ने माइक पर कहा
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की चाबियां सौंप रहे थे..
. बदायू,19 जनवरी 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के बदायू में आयोजित ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप एक महिला लाभार्थी को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत घर की चाबी दे रहे हैं। चाबी देते समय सांसद कश्यप बुजुर्ग महिला से पूछते हैं, क्या किसी ने पैसे (रिश्वत) लिए हैं? इस पर महिला ने माइक पर कहा, ‘हां ले लिया, 30 हजार रुपये। बुजुर्ग लाभार्थी महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी हैं, जिन्हें आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ‘प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबियां सौंप रहे थे और सभी लाभार्थियों के अनुभव और भावनाओं को जान रहे थे। इस क्रम में उन्होंने शारदा देवी को चाबी सौंपते हुए उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है और क्या किसी ने पैसे तो नहीं ले लिये। इस सवाल के जवाब में शारदा देवी ने कहा कि हां घर दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये दिये गये थे।पहले तो सभी हंसने लगे लेकिन सांसदों ने तुरंत उन्हें रोका और कहा कि मामला बेहद गंभीर है। दिलचस्प बात यह है कि जब यह घटना हुई तब बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद थे। इस दौरान सभी लोग हंसते हुए महिला की बात को टालते नजर आए। इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि सांसद को चाबी सौंपते समय वृद्धा ने पैसों की बात की, जो हमारे लिए बेहद गंभीर मामला है।