रायपुर,19 जनवरी 2024(ए)। रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को कांग्रेस हाई कमान व्दारा सम्मान अस्वीकार करने के बाद राजनीतिक गरमी बढ़ गई थी,उसके बाद अब मौसम के हिसाब से ठंडा होते दिखाई देने लगा है। मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए पीपीसी चीफ दीपक बैज ने आलाकमान से हटकर बड़ी बात कही है।कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के कांग्रेस नेता बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड का पाठ करेंगे। यह उत्सव जिला स्तर पर होगा और सभी जिलों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इसी तरह चंदखुरी में भी कांग्रेसी सुंदरकांड का महापाठ करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने इसकी जानकारी दी हैं। कांग्रेस के नेता 22 जनवरी को कहाँ रहेंगे के सवाल पर कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन वह कहाँ रहेंगे। यह सवाल भाजपा की तरफ से मंत्री केदार कश्यप ने पूछा था। उन्होंने कांग्रेस पर भांचा राम के अपमान का आरोप भी लगाया था।
