मनेन्द्रगढ़,@श्री राधेश्याम खेडि़या सेवा संस्थान के द्वारा 301 स्कूली बच्चों में वितरण किया गया पानी बॉटल,वही भोजन सहयोगियों को दिया गया कंबल

Share

मनेन्द्रगढ़,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जाड़े की जैसे ही शुरुआत हुई, तो निर्धन व असहाय लोगों के बीच कंबल व गर्म कपड़ा बांटने के लिए सामाजिक लोगों के हाथ भी आगे बढ़ने लगे और ठंड के ठिठुरते लोगों को थोड़ी राहत देने के अभियान में जुटने लगे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शहर से लगे चनवारीडांड के आदिम जाति कल्याण पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला व हाइस्कूल में भोजन सहायिकाओं को कंबल व लगभग 301 बच्चों को पानी की बोतल का वितरण श्री राधेश्याम खेडि़या सेवा संस्थान के तत्वाधान में शासकीय विद्यालय चनवारीडांड में पानी की समस्या को देखते हुए 301 स्कूली बच्चों को एवं समस्त स्टाफ को पानी बॉटल का वितरण सरोज कैलाश खेडिया एवं शशि अरोड़ा के द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अन्य लोगों के बीच कंबल व कपड़े का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिक्षित करने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सरोज कैलाश खेडि़या ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
गरीब निर्धन व असहाय की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म-गरीब निर्धन व असहाय के सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीबों का भी अपना कर्तव्य होता है। वह अपने बच्चों को शिक्षित करे, जिससे वह शिक्षित बनकर देश समाज की सेवा कर सके। आयोजित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़े, पानी की बोतल उपलध कराए गए।गर्म कपड़े पाकर असहाय व निर्धन लोगों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान साफ तौर पर दिख रही थी ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply