सूरजपुर@शाला वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विकासखंड रामानुजनगर अंतर्गत संकुल बरबसपुर एवं गणेशपुर के संयुक्त तत्वाधान में शाला वार्षिक उत्सव का शुरुआत ग्राम पंचायत प्रमेश्वरपुर में हुआ। यहां के शिक्षक प्रतिवर्ष सामूहिक रूप से प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प, दीप प्रज्ज्वलित कर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, सरपंच फुलेश्वरी टोप्पो एवं संकुल प्राचार्य शिव सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक मनमोहन सिंह, उप सरपंच कल्याण प्रसाद, सेतन राजवाड़े, रविन्द्र, गुरबचन चक्रधारी समेत अनेक ग्रामीण एवं पालक उपस्थित थे।
मध्यान्ह अवकाश में दोनो संकुलो के शिक्षको का संयुक्त मीटिंग संकुल प्राचार्य शिव सिंह एवं एबीईओ ने लेकर शिक्षको को संबोधित किया, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन के मंशानुरूप छात्रों का समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करना, शैक्षणिक गुणवाा,पौष्टिक मध्यान्ह भोजन, जाति निवास प्रमाणपत्र के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु शिक्षक कार्य करें। विद्यालय में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु मोबाइल काल सेंटर एवं नोटिस कार्नर स्थापित करने का कॉन्सेप्ट दिया गया। सभी शिक्षक पालकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पालक बालक सम्मेलन आयोजन करें, उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति ही संपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि का केंद्र है। प्रायः निरीक्षण के दौरान उपस्थिति कम मिलती है इस हेतु प्रधान पाठक अपने विद्यालय में मोबाइल कॉल सेंटर की स्थापना करें एक रजिस्टर में माहवार छात्रों का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर का कलम खींचे जिसमें अनुपस्थित छात्रों के पालकों को फोन कर तिथि अंकित करें, इसी प्रकार विधिवत नोटिस रजिस्टर संधारित कर नोटिस काट करके अनुपस्थित छात्रों के पालकों तक भेजें और एक निश्चित तिथि में 3 बजे पश्चात पालकों को विद्यालय में बुलाएं और उन्हें विश्वास में लेकर के यह समझाएं कि आपका बच्चा यदि विद्यालय आएगा तभी आपके सपनों को साकार कर सकता है सभी शिक्षक अपने कौशल, वाकपटुता एवं उाम व्यवहार से ऐसे पालकों का काउंसलिंग करें जिससे अगले कार्य दिवस में अपने बच्चों को विद्यालय भेज सकें। पालक बालक सम्मेलन का आयोजन करें, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पालकों को अनिवार्य रूप से बुलाकर के छात्रों की प्रगति और उनके कमीयों को बताएं और समन्वित प्रयास से दूर करने का प्रयास करें। संकुल प्राचार्य शिव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने विद्यालय में नवाचार अपना कर छोटे-छोटे टुकड़ों में प्रयास करें और प्रतिदिन सतत कार्य करते हुए गुणवाापूर्ण शैक्षिक लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक बरबसपुर कात्यायनी कुमार बिसेन ने किया।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply