- सास,बहु और मासूम पोता गंभीर
- सीसी टीवी फुटेज के आधार पर परिजनों ने जानबूझकर कुचलने के प्रयास की आशंका जताई
अंबिकापुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के रिंग रोड बंडाबहरा मोहल्ले में तेज रफ्तार कार की ठोकर से स्कूटी सवार सास, बहू और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल से रेफर किए जाने पर रायपुर में भर्ती कराया गया है। परिजनों के द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली में करते हुए घटना की सीसी कैमरे में कैद हुए फुटेज के आधार पर चालक के खिलाफ जानबूझकर ठोकर मारने का आरोप लगा मामले की सूक्ष्म जांच और कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बंडा बहरा निवासी अमोली देवी पति सुभाष चंद्र अग्रवाल 50 वर्ष, इनकी बहु प्रियंका अग्रवाल 28 वर्ष और पोता शिवांश 4 वर्ष घटना दिवस 15 जनवरी को रिंग रोड से होकर सहायक सीसी रोड होते घर जा रहे थे, तभी दुर्घटना कारित वाहन टाटा स्टॉर्म क्रमांक सीजी 15 डीई 5101 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें तेज ठोकर मार दिया। कार की रफ्तार तेज होने के चलते स्कूटी वाहन में फंस गई। आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ पिटाई किया और उसकी मोबाइल पर फोटो भी खींची मगर चालक भीड़ के बीच से भागने में सफल रहा। इधर घायलों को परिजनों के द्वारा शहर के निर्मला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर किए जाने पर रायपुर में भर्ती कराया गया है। घायलों का पैर टूट गया, जिससे चिकित्सकों के द्वारा सर्जरी की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दुर्घटनाकारित वाहन शहर के जय माता पहाड़ी बोरवेल की गाड़ी है। वाहन के सामने भाजपा का झंडा लगा हुआ था। थाना में शिकायत के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी चालक को नही पकड़ पाई है।