सूरजपुर,@जनसंघी नेता मोहन सिंह टेकाम को राम मंदिर उद्घाटन के लिए मिला न्योता

Share

सूरजपुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अयोध्या नव निर्मित श्रीधाम में आयोजित होने वाले 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने का न्योता जनसंघी नेता ग्राम पंचायत साल्ही के निवासी मोहन सिंह टेकाम को राम मंदिर उद्घाटन के लिए आमंत्रण मिला है ।
श्री टेकाम ने बताया कि कि मुझे न्योता मिला है न्योता पाकर मै बहुत खुश हूं 6 दिसंबर 1992 में कार सेवा का आयोजन हुआ था उसमे मैं शामिल था और वहां से एक ईट लाकर गांव में पूजा अर्चना कर मंदिर में स्थापित किया था । बड़े सौभाग्य का विषय है की अब मैं जब 22 जनवरी को अयोध्या जाकर राम लला का प्राण प्रतिष्ठा मे भाग लेकर साक्षात दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है पूरा आदिवासी समाज सहित क्षेत्र के तमाम समाज के लोग मेरा न्योता सुनकर काफी खुस है मैं इसके लिए राम जन्म भूमी के आयोजकों को बधाई देता हूं।


Share

Check Also

बलौदाबाजार@देवी भक्ति की अनोखी मिसाल

Share महिला ने पेट पर स्थापित किया ज्योति कलश…7 दिनों से बिना पानी पीए कर …

Leave a Reply