रायपुर,18 जनवरी 2024 (ए)। भाजपा सरकार ने नए खुफिया चीफ आदेश जारी किया है। देर रात जारी आदेश में आईपीएस अमित कुमार को नए खुफिया चीफ की कमान सौंपी गई है। 1998 बैच के आईपीएस अमित एडीजी रैंक के अफसर हैं। अमित कुमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं।
