रायपुर,@मंत्री ओपी चौधरी ने लंबित एरियर और महंगाई भत्ता की मंगाई फ ाइल

Share


छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
रायपुर,18 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार अब पटरी पर आती दिख रही है। लंबित एरियर और महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर मंत्रालय में आज मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का प्रति निधिमंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिला। संघ ने इन दोनों मांगों को लेकर वित्त मंत्री के समक्ष विस्तार से बातें रखी।
संघ ने कहा कि विगत वर्षों से पिछली सरकार ने कर्मचारियों को छला और कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा.। अब कर्मचारी हितैषी सरकार से उम्मीदें हैं।. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कमिटमेंट को पिछली सरकार ने पूरा नहीं किया,सातवें वेतनमान के अंतिम छठवीं किश्त के भुगतान और जुलाई 2023 से 4त्न महंगाई भत्ते को 22 जनवरी रामलला प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व जारी करवाने का अनुरोध संघ ने मंत्री ओपी चौधरी से किया।
अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने बताया कि इस पर वित्त मंत्री ने तत्काल सचिव वित्त को निर्देशित किया कि एरियर की मांग को पूरा करने फाइल मेरे समक्ष लाएं। महंगाई भत्ते पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को त्वरित कार्रवाई के लिए खुशी-खुशी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि उक्त मांग को पूरा करने में सरकार को लगभग 150 करोड़ का वित्तीय भार आयेगा,जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारी लाभान्वित होंग।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply