सूरजपुर,@क्या आज भी प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार है शहर में अभी भी लगे हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार के योजनाओं के पोस्टर कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं?

Share

छत्तीसगढ़ में सरकार बदले एक महीने से ऊपर बीत चुका है पर कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर बता रहे हैं कि भरोसा बरकरार है कांग्रेस का…

-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर,18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव संपन्न हुए व नतीजे आए एक महीने से ऊपर बीत चुके हैं वहीं छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो चुका है कांग्रेस की सरकार जा चुकी है और भाजपा की सरकार बनी है पर वहीं कई शहर में यदि आप घुसेंगे तो लग नहीं रहा कि भाजपा की सरकार है आज भी यह महसूस हो रहा है कि कांग्रेस की ही सरकार है, इसका प्रमुख कारण यह है कि बड़े-बड़े बैनर पोस्टर जो कांग्रेस की योजनाओं के लगे हुए हैं और वहीं वह साबित करते नजर आ रहे हैं की पुराने सरकार का ही भरोसा बरकरार है, पोस्टर बैनर देखकर यही लगता है कि आज भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही सरकार हैं। ऐसा ही दृश्य सूरजपुर जिले में आपको देखने को मिल जाएगा जहां पर बड़े-बड़े पोस्टर पर कांग्रेस की योजना दिख रही है और कांग्रेस के ऊपर भरोसा बरकरार है ऐसा बैनर पोस्टर लोगों को बता रहे हैं लोग बैनर पोस्टर देखकर पहले तो समझ नही पा रहे हैं की सरकार फिलहाल किसकी है? वैसे लोग जान रहे हैं की सरकार भाजपा की है प्रदेश में और अब भाजपा के ही बैनर पोस्टर पर भरोसा करना है कांग्रेस फिलहाल पांच साल सत्ता से बाहर है उसके बैनर पोस्टर योजनाओं के किसी मतलब के नहीं है लेकिन फिर भी सूरजपुर जिले में बीच शहर में बैनर पोस्टर कांग्रेस के फिर भी लगे हुए हैं जो आज भी कांग्रेस पर कांग्रेस की सरकार बर भरोसे की बात कर रहे हैं। सूरजपुर जिले सहित पुरे संभाग में भाजपा के ही विधायक चुने गए हैं वहीं जिले से एक कैबिनेट मंत्री भी सरकार में बनाई गईं हैं फिर भी जिले के मुख्य सड़क पर दो दो जगह कांग्रेस सरकार के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। अब इन बैनर पोस्टर पर जिला प्रशासन के लोगों की नजर न पड़ती हो जिले के भाजपा नेताओं की नजर न पड़ती हो ऐसा कहना गलत होगा क्योंकि बैनर पोस्टर मुख्य सड़क पर लगे हुए हैं और वह भी बड़े बड़े गगनचुंबी बैनर पोस्टर। प्रदेश में पांच साल कांग्रेस की सरकार रहते बैनर पोस्टर जमकर लगाए जाते रहे खुद मुख्यमंत्री का ही चेहरा चमकाने बैनर पोस्टरों की तादात नहीं देखता था जनसंपर्क विभाग। पूरे पांच साल बैनर पोस्टरों में मुख्यमंत्री साथ ही सरकार की योजनाएं जगह जगह नजर आती रहीं और अंत में परिणाम विपरीत आया और प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी हो गई। सूरजपुर में लगे बैनर पोस्टर जो पुरवर्ती कांग्रेस शासनकाल में लगाए गए बैनर पोस्टर हैं भले ही सरकार रहते लगाए गए बैनर पोस्टर हैं लेकिन उन्हे सत्ता से जाने के भी बाद नहीं हटाया जाना यह बताता है की कोई है जिसे अभी भी विश्वास नहीं है की सत्ता से बेदखल हो चुकी है कांग्रेस।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply