मनेन्द्रगढ़@प्रारम्भ हो गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

Share


मनेन्द्रगढ़ 18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र के महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जाना है। गांवों की संख्या प्रदेश में अधिक होने के कारण प्रथम चरण में ग्रामीण इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का संचालन किया गया। उसके बाद नगर पालिका एवं नगर पालिक निगम तथा नगरीय निकायों में प्रारम्भ किया गया है। इसी कड़ी में आज चिरमिरी द्वारा डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड वार्ड क्रमांक 38 में कराया गया, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित समस्त योजनाओं का आम जन को सुविधा पहुंचाने एवं उससे किस प्रकार का व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जानकारी प्रदाय की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रबंधक शहरी श्री राकेश वर्मा की अगुवाई में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान की सहयोग से और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ओपीडी में 318 मरीज स्वास्थ्य लाभ उठाए। जिसमे बीपी के 90 मरीज शुगर के 56 मरीज सिकल सेल स्क्रीनिंग 90 मरीज टी.बी. के 267 लोगों का स्क्रीनिंग हुआ है। शिविर में 58 आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 31 लोगों को कार्ड वितरित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में लगभग 10 द्वारा अपने अनुभव बताया गया। उक्त स्वास्थ्य कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर निःशुल्क दवाइयां भी दिया गया। इस कैंप में मोतियाबिंद लगभग 10 लोगों का स्क्रीनिंग भी किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply