Breaking News

कोरबा,@खदान में डीजल चोरी के नियत से घुसे पांच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


कैम्पर वाहन सहित 200 लीटर डीजल किया जब्त
कोरबा,18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में डीजल माफियाओं पर कार्यवाही होने के बाद भी डीजल चोरी के मामलों में नहीं लग रहा अंकुश । डीजल चोरों द्वारा लगातार खदानों को निशाना बनाते हुए डीजल चोरी को अंजाम दे रहे हैं । ऐसा ही एक वाक्य प्राप्त जानकारी अनुसार सामने आया है के, बीते दिन दिनांक 17.01.2024 को कुसमुंडा खदान में प्रार्थी कृष्णा प्रसाद सतनामी लगभग शाम 06.30 बजे खदान में गश्त के लिए निकला था अपने सहकर्मी संजय कुमार दुबे के साथ की गस्त के दौरान सूचना मिली कि बरकुटा फेस एक में खडी सरफेस माइनर मशीन नंबर ्यस्रू 403– 52 से कुछ लोग डीजल निकाल कर चोरी कर रहे है कि सूचना थाना कुसमुंडा को दिया गया । थाना प्रभारी कुसमुंडा के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी कुसमुंडा मनीष नगर एवं थाना स्टाफ एवं त्रिपुरा राइफल के साथ जाकर घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जाकर देखा तो कैम्पर क्रमांक क्क 64 भ् 7495 में एक ड्रम में भरा लगभग 200 लीटर डीजल मशीन से निकाल कर कैम्पर में पांच आदमी लोड कर चुके थे और कैम्पर में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे,जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया गया एवं नाम पूछने पर अपना नाम 1. नवीन सिंह पिता मुनेश्वर सिंह उम्र 21वर्ष सा. धरमपुर गेवरा बस्ती थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छ.ग.,2.दिलीप सिंह कंवर पिता लक्ष्मण सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष सा. कुटेशर नगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा,3.किरण कुमार यादव पिता स्व. लाला यादव उम्र 28 वर्ष सा. खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा,4.अजय कुमार यादव पिता आधार साय यादव उम्र 30 वर्ष सा. जेलपारा नरई बोध थाना कुसमुंडा जिला कोरबा, 5.सूरज कुमार विश्वकर्मा पिता रोहित विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष सा. पाँसरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर वर्तमान पता गेवरा बस्ती थाना कुसमुंडा जिला कोरबा (छ.ग.) बताया । इन सभी आरोपी को कैम्पर एवं डीजल के साथ थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply