रात्रिकालीन स्वच्छता कप क्रिकेट में महगवां ने किया कजा
सूरजपुर, 18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर में विगत दस दिनों से चल रहे रात्रिकालीन स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता में महगवां वार्ड क्रमांक-2 की टीम ने गोपालपुर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर स्वच्छता ट्राफी पर कजा करते हुए जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल की अगुवाई में शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के 18 वार्डों की 18 टीमों के साथ नगर पालिका व पूर्व खिलाडि़यों की वैटर्न टीम ने हिस्सा लिया। 8 जनवरी को प्रारंभ हुए लीग मुकाबले के पश्चात मर्टर फाईनल के रोमांचक मुकाबलों के उपरांत वार्ड क्रमांक-1, 2, 5 व 7 सेमीफाईनल में जगह बनाने में सफल रही। उसके उपरांत वार्ड क्रमांक-1 व 2 की टीम ने फाईनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिडंत में दो-दो हाथ अजमाये और रोमांचक स्थिति में पहुंचे मैच में महगवां की टीम ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट आफ द प्लेयर का अवार्ड महगवां के हैदर को दिया गया तथा मैन आफ द मैच महगवां के बबलू रहे, जिन्होंने 33 बॉल में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टूर्नामेंट के बेस्ट बेट्स्मैन संदीप साहू वार्ड क्रमांक-7,बेस्ट बॉलर राशिद वार्ड क्रमांक-2,बेस्ट फिल्डर रामेश्वर वार्ड क्रमांक-1, बेस्ट कैच शिवम वार्ड क्रमांक-7, बेस्ट विकेट कीपर संयम साहू वार्ड क्रमांक-5,बेस्ट अनुशासित टीम वार्ड क्रमांक-1 गोपालपुर तथा सबसे तेज अर्द्ध शतक के लिए वार्ड क्रमांक-16 के संजय महतो को व्यक्तिगत ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता व उप विजेता टीम को नगर पालिका की ओर से नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय डोसी, सचिव प्रवेश गोयल सहित पार्षदों की उपस्थिति में ट्रॉफी प्रदान कर दोनों ही टीम के 20-20 खिलाडि़यों को भी विजेता ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में विशेष सहयोग के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में विजय हथगेन, छोटू, परमेश्वर राजवाड़े व संदीप अग्रवाल को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं बेस्ट दर्शक के रूप में सौरभ सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए अम्पायर, स्कोर्रर व कंमेनट्रेटर के रूप में बंटी जिंदिया, रोशन गुप्ता, विकास मिाल, राघवेन्द्र ठाकुर, श्रवण गोयल, दीपेश साहू, परमेश्वर राजवाड़े, रौनक जैन, शक्ति ठाकुर, पप्पू गुप्ता, विक्की साहू, ईशू डालमिया, रवि गोयल, अदुल सलीम, पंकज तिवारी, विजय छोटू, आकाश कसेरा, अरूण गुप्ता, इमाम हसन व सैय्यम साहू को आयोजन समिति व नपा की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सचिव प्रवेश गोयल ने किया। वहीं स्वागत उद्बोधन आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय डोसी ने प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल व उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन से खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते हुए शानदार आयोजन की बधाई दी। इस दौरान आयोजन में पार्षद अजय सिंह, गिरधारी साहू, विरेन्द्र बंसल, अश्वनी सिंह, गैबीनाथ साहू, राम सिंह, तनवीर अहमद, संतोष सोनी, पवन साहू, सुरेन्द्र राजवाड़े, आनंद सोनी, सुरेन्द्र देवांगन, अजय सोनवानी सहित बड़ी तादाद में खेलप्रेमी पूरी प्रतियोगिता में सक्रिय थे।