उदयपुर,18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर में सरगुजा के रासेयो ईकाई की सात दिवसीय शिविर ग्राम खोंदला मे संचालित कियागया। शिविर के चौथे दिवस बौद्धिक परिचर्चा हेतु महिला बाल विकास विभाग से दयामनी कुजूर परियोजना अधिकारी एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव रंजन तिग्गा शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु जी महाविद्यालय बगीचा से आमंत्रित किये गये थे । कार्यक्रम का सुभारम्भ विवेकानंद जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों के द्वारा किया गया । परिचर्चा मे सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी द्वारा अपने विभाग मे संचालित सरकारी योजनाओं की बहू मूल्य जानकारी स्वयं सेवकों को प्रदान किया गया। लड़का-लड़की की शादी की सही उम्र,माता व बच्चे के पोषण का ध्यान रखना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर देने को कहा गया। कार्यक्रम अधिकारी उमेश ओहदार को आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद दिया। डा. राजीव रंजन तिग्गा ने अपने साथ लाये वाद्ययंत्र गिटार बजाकर ईश्वर की स्तुति करते हुये अपने उदबोधन की शुरुआत की। उन्होंने स्वयं सेवकों को बताया कि आज के इस आधुनिक भौतिक युग में रासेयो ईकाई की कितनी आवश्यकता है, यह शिविर हमको सहयोग की भावना एवं इंसान बनना व इंसानियत सिखाता है। अपने उदबोधन के साथ ही साथ गिटार बजाकर बीच बीच में स्वरचित कई गीत सुनाये एवं उन्होंने बताया कि संगीत भी एक बेहतर माध्यम है धनोपार्जन का साथ ही साथ संगीत वयक्ति को अच्छा बनाता है। कार्यक्र में संगीतमय प्रस्तुति को सुनकर छात्र-छात्रा मंत्र मुग्ध थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। रात्रि में स्वयं सेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
