सूरजपुर,@कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया

Share


सूरजपुर,18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए है। वही दिए गए समय सीमा में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। जिसके लिए बकायदा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए है। जिन विभागों को आदेश जारी किया गया है उसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तहसीलदार, सूरजपुर ,सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ई एण्ड एम सहायक अभियन्ता, गृह निर्माण मण्डल मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद सूरजपुर, उप अभियन्ता, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड सहायक संचालक उधान विभाग सहित अन्य शामिल है जिन्हे निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में पायी गयी कमियों के सुधार हेतु निम्नानुसार निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय,जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर के भीतर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा न करके बेतरतीब तरीके से इधर-उधर खड़ा किया गया है। निर्देशित किया गया कि वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाये।
जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर विभिन्न दूकानों / फर्मों के द्वारा अपना पोस्टर चस्पा किया गया है। निर्देशित किया गया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभी फर्मों के विरूद्ध लोक सम्पçा विरूपण निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्यवाही करके फाइन करना सुनिशिचित करें एवं की गयी कार्यवाही से 03 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायें।जिला चिकित्सालय प्रवेश हेतु मुख्य मार्ग एवं चिकित्सालय के चारो ओर स्थित मार्ग के डामरी करण का कार्य पूर्व से स्वीकृत है किन्तु लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया निर्देशित किया गया कि 02 दिवस के भीतर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ करायें साथ ही निर्धारित गुणवाा व मापदण्ड अनुसार कार्य कराना सुनिशçç्चत करें।जिला चिकित्सालय के प्रवेश मार्ग के डिवाइडर पर काफी गंदगी है। निर्देशित किया गया कि डिवाइडर की साफ-सफाई कराकर एक सप्ताह के भीतर वहां प्लान्टेशन का कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय के मेनगेट पर स्थित गार्ड रूम खाली पड़ा है, निर्देशित किया गया कि 02 दिवस के भीतर गार्ड रूम की साफ-सफाई कराकर गार्ड की व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर निजी अस्पताल का एम्बुलेंस खड़ा पाया गया जो प्रथम दृष्टया आपçाजनक है। निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल के के 500 मीटर क्षेत्र में यदि इस प्रकार का कृत्य होना पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना थाने में देकर वैधानिक कार्यवाही करायें।
जिला चिकित्सालय के 100 मीटर के भीतर स्थित दूकानों की नियमित जांच की जाये तथा कोटपा एक्ट के तहत प्रतिबंधित तम्बाकू से निर्मित पदार्थ जैसे गुटका / सिगरेट आदि विक्रय करने वाले दूकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये जिला चिकित्सालय के मेन गेट के पास का लाइट बंद है, निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के भीतर सारे लाइट की जांच करायें एवं बंद लाइट को चालू करायें। जिला चिकित्सालय के मेन गेट पर कई स्थानों पर फाल्स सीलिंग का शीट उखड़ा हुआ है, निर्देशित किया गया कि 02 दिवस के भीतर उखडा हुआ सीट को ठीक करायें।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply