लखनपुर,18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटिंदा में घर के आंगन में 45 वर्षीय ग्रामीण का शव मिलने से से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक सियाराम कोरवा पिता चमरा कोरवा उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम लोसगी जामझोरपारा निवासी का शव ग्राम कटिंदा गोपाल उरांव के घर के आंगन में मिला। इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपूर्द किया है साथ ही लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
