कोरबा@सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की दी जा रही समझाइश

Share


कोरबा,17 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिससे सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके क्योंकि सड़क पर जरा सी चूक जानलेवा नुकसान की बड़ी वजह बन सकती है। नियमों की अनदेखी पलक झपकते ही जिंदगी को मौत में बदल सकती है। इसलिए सड़क से गुजरने वालों के लिए ट्रैफिक नियमों से न केवल अवगत होना चाहिए, उनका पालन भी जरूरी है। यही उद्देश्य रखते हुए यातायात पुलिस के साथ मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र (एनवायके) की टीम सड़क पर नजर आई। सड़क पर आते जाते वाहनों को दो पहल ठहरकर जागरूक किया गया। अपने साथ दूसरों की जिंदगी की सुरक्षा के लिए बाइक सवारों को हेलमेट और जीप-कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइव करने की समझाइश दी गई द्य सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने ट्रैफिक पुलिस संग वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने चालकों से सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का अनुरोध किया। जागरूकता माह के अवसर पर मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात के दौरान खुद को और सड़क के प्रत्येक राहगीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान अर्पित करने की अपील की। नया बस स्टैंड, टीपी नगर में लगभग 150 वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का अनुरोध किया। लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें अपने दिनचर्या में शामिल करने की भी गुजारिश की गई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply