मनेन्द्रगढ़,@प्रधानमंत्री के आह्वान पर डाक्टर ने मन्दिर में लगाई झाड़ू

Share

मनेन्द्रगढ़,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। देश वासियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर अब दिखने लगा है। क्या आम क्या खास सब मंदिरों में साफ सफाई कर रहे है। मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सिरौली ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डाक्टर राहुल तिवारी ने अपने मित्रों के साथ मंदिर में झाड़ू लगाया। डाक्टर राहुल तिवारी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। पीएम मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। डाक्टर राहुल ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके तहत हिंदू समुदाय के लोगों से सेवा प्रदान करने और मकर संक्रांति से शुरू हुए वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया था। जिस पर मैंने अमल करते हुए सिरौली के हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर झाड़ू लगाई। डाक्टर तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा, की सभी अपने अपने आसपास के मंदिरों में साफ सफाई कर प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करें। इस दौरान अवनीश गुप्ता, मुकेश शर्मा, गौरव त्रिपाठी मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply