बैकुण्ठपुर/ पटना,@हर घर पांच दिये प्रज्जवलित कर मनायें खुशियाली: अनिल गुप्ता

Share

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पूजित अक्षत देकर दिया निमंत्रण
मकर संक्राति के पावन अवसर पर रामभक्तों के साथ नगर विकास समिति एवं जागृति महिला ने निकाली शोभा यात्रा

बैकुण्ठपुर/ पटना,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है इस समय सभी के जुंबा पर राम का ही नाम है। राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है बस कुछ दिन ही शेष रह गये है। 22 जनवरी के दिन जहां अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसे लेकर पूरे देष के हर गांव-शहरों में उत्साह दिखेगा और हर मंदिर में दिप प्रज्वलित होंगे। जगह-जगह अभी से ही अयोध्या से आये पूजित अक्षत को हर घर में जाकर निमंत्रण स्वरूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना में भी 14 जनवरी को राम भक्तों द्वारा घर-घर जाकर पुष्प अक्षत देकर आमंत्रित किया गया।
पटना सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्थित षिव मंदिर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत, कलश को लेकर श्रद्धालुओं की एक टोली पूरे पटना क्षेत्र का शोभा यात्रा के साथ भ्रमण करते हुये सभी श्रद्धालुओं को राम मंदिर निर्माण का न्यौता देते हुये पटना के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे। व्यवसायी अनिल गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि राम मंदिर हमारे आस्था का प्रतीक है और राम मंदिर निर्माण हो यह पुरानी मांग थी जो अब पूरी होने जा रही है। पूरे देष के लिये गौरव की बात है साथ ही राम भक्तों के लिये भी, देष यषवस्वी प्रधानमंत्री भी देष के जनता से अपील करते हुये कहा है कि जो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे और जो आ पाने में असमर्थ वह अपने गांव-शहर के अपने आसपास के मंदिरों को साफ-सफाई कर दिप प्रज्वलित करें। साथ श्री गुप्ता ने पूजित अक्षत वितरण के दौरान सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुये कहा कि 22 जनवरी के दिन कम से कम पांच दिये या इससे अधिक दिये जरूर जलायें। हनुमान मंदिर परिसर में जलेंगे 21 सौ दिये- नगर विकास समिति के अध्यक्ष रोषन गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी के राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पटना में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में स्थित राम मंदिर में 21 सौ दिये जलायेंगे जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगायेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply