कोलकाता@ईडी ने तृणमूल नेता के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी मुद्रा की बरामद

Share

कोलकाता,16 जनवरी 2024 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्या से जुड़ी एक विदेशी मुद्रा विनिमय लेनदेन इकाई से भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की है। आध्या फिलहाल पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले में कथित संलिप्तता को लेकर ईडी की हिरासत में हैं। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित उस कार्यालय से कुल 6,00,000 बांग्लादेशी टका बरामद किए गए, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत 4,50,000 रुपये से कुछ अधिक होगी।सूत्रों ने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि इस बरामद मुद्रा का राशन वितरण मामले की आय से कुछ तो संबंध है। बरामद की गई इस विदेशी मुद्रा के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया, जिनमें से ज्यादातर विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार करने वाली संस्थाओं के कार्यालय हैं, जिनका किसी न किसी तरह से आध्या से संबंध है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply