अंबिकापुर,@मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को 5 माह से नहीं मिला है स्टाइपेंड

Share

अंबिकापुर,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय में इंटर्न और पीजी के छात्रों को पिछले 5 महीने स्टाइपेंड नहीं मिला है। युवक कांग्रेस ने तत्काल पहल कर बकाया भुगतान कराने की मांग की है। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज के डीन को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि मेडिकल कालेज के इंटर्न और पीजी छात्रों को विगत 4-5 महीने से स्टाइपेंड नहीं मिला है जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना करना है। डीन ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया पीजी छात्रों को दिए जाने वाली राशि मे वृद्धि के कारण बजट कम हो गया है। राज्य सरकार से बजट उपलध होते ही स्टाइपेंड की राशि प्रदान कर दी जाएगी।युंका ने जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन सौपने वालो में रजनीश सिंह, नीरज तिवारी, हिमांशु जायसवाल, प्रीतिका विश्वकर्मा, आमिर सोहेल, शुभम जायसवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकास केशरी, शेख़ आसिफ़, आकाश अग्रहरी, वैभव पांडेय, नरेंद्र यादव, दीपक दूबे, आदि शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!