अंबिकापुर,@होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में अचीवर्स डे सेलिब्रेशन हुआ संपन्न

Share

अंबिकापुर, 16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में महाविद्यालयीन प्रतिभाओं का सम्मान करने हेतु, अचीवर्स डे सेलिब्रेशन 16 जनवारी को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर माननीय डॉ. अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टर फिलोमिना प्राचार्य होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज उपस्थित रहीं। अतिथियों के परिसर में उपस्थित होते ही छात्राओं द्वारा रेमा रानी टोप्पो और साथियों द्वारा तैयार किए गए स्वागत नृत्य के माध्यम से ,उनको गीत संगीत में झूमते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने के पहले उन्हें पी.जी.छात्राओं द्वारा पारंपरिक तरीके से उनका हस्त प्रक्षालन करवा के उनके मस्तक को तिलक से सुसज्जित कर उन्हे बैच लगाया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर कल्पना गुहा एक्टिविटी डीन व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा दिए गए स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ,इसके पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ,प्राचार्य उपप्राचार्य व सोशल साइंस डीन द्वारा दीप प्रज्वलन कर ईश्वर को स्मरण किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ , उपप्राचार्य डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो एवं सोशल साइंस डीन डॉ तृप्ति पांडेय भी मंच पर उपास्थित रहीं। इसके पश्चात प्राचार्य ने महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलçधयों के संदर्भ में प्रतिवेदन के माध्यम से सभागार में उपस्थित जनों को अवगत कराया।
कार्यक्रम की रोचकता बनी रहे इसलिए प्रतिभा सम्मान के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमे अनेकता में एकता भारत की विशेषता को उजागर करता हुआ एक खूबसूरत नृत्य आयुषी व साथियों द्वाराआकर्षक छाीसगढ़ी नृत्य, सेमी क्लासिकल डांस और बाल श्रमिक से संबंधित नृत्य नाटिका व बॉलीवुड नृत्य शामिल थे। पुरस्कार वितरण की अंतिम कड़ी में खेल प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु,सम्मानित किया गया,साथ ही छात्र संघ, व विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई।प्राचार्य महोदया द्वारा अतिथियों के मन में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल व मोमेंटो प्रदान कर उनके प्रति सम्मान ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा अचीवर ऑफ द ईयर का पुरस्कार ,जिसे प्राप्त किया बहुमुखी प्रतिभा को धनी पल्लवी व्यापारी ने जो बी. एस. सी.अंतिम वर्ष कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं। विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई व आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें सदैव प्रयत्नशील रहने की सलाह दी। पुरस्कार वितरण के कार्य की संयोजक ममता कश्यप सहायक प्रा.रसायन व डॉ नीना गुप्ता सा.प्रा.अर्थशास्त्र ने सोनी वर्मा साप्रा अर्थशास्त्र व रबीना साप्रा रसायन के सहयोग से इस कार्य को बड़ी खूबसूरती से अंजाम दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सिस्टर दिव्या मिंज साप्रा.गणित सोनल सिन्हा सा.प्रा.वाणिज्य, प्रीति सिंह सा.प्रा.वनस्पति ने छात्राओं को कार्यक्रम तैयार करने में मार्गदर्शन दिया। डॉ कल्पना गुहा के अलावा आलोक चक्रवर्ती, प्रज्ञा सिंह सा.प्रा.अंग्रेजी, साहिबा खान सा.प्रा.वाणिज्य व डॉ प्रमोद यादव सा.प्रा.रसायन ने अपने खूबसूरत मंच संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply