अम्बिकापुर,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुज़ा छाीसगढ़ के सरगुजा संभाग के हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई के विरोध और आवंटित कोल लॉक को निरस्त करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं, इसी तारतम्य में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुऐ अपर कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सोपा गया है, गौरतलब है कि छाीसगढ़ में हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बड़ी मुहिम चल रही है, क्योंकि कोयला खनन के लिए जंगल से बड़ी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे हैं, विपक्ष का दावा है
कि लगभग 50000 से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं,वही साा पक्ष भी पेड़ों की कटाई और कोल लॉक के आवंटन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं
हसदेव अरण्य उार छाीसगढ़ के तीन जिलों में फैला हुआ है यहां भारत सरकार ने कोयला खदान हेतु कुल लॉक आवंटित किया है, लेकिन यहां रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग नहीं चाहते कि जंगल काटे जाए, क्योंकि यह उनके आस्था का केंद्र है, साथ ही यह पांचवी अनुसूची क्षेत्र में भी आता है।
