- भाजपा नेता व बसदेई पुलिस के संरक्षण में शिवप्रसाद नगर में चल रहा है बड़े पैमाने पर जुआ…पर क्या उस जुआ फड़,बसदेई पुलिस कर पाएगी कार्यवाही?
- क्या खबर छपने के बाद बसदेई पुलिस दो छोटी कार्यवाहियां करके अपने आप को पाक साफ साबित करना चाह रही है?
-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली सूरजपुर के अधीन बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवप्रसाद नगर के धान खरीदी केंद्र के समीप बड़े पैमाने पर जुआ फड़ संचालित हो रहा है यह फड़ ठीक उसी प्रकार से है जैसे कोरिया जिले के शहर में संचालित हुआ करता था, सूत्रों का कहना है कि यहां पर इस जुआ फड़ को भाजपा नेता साथ ही पुलिस चौकी के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से संचालित किया जा रहा है, जिसमें एक आरक्षक व प्रधान आरक्षक की भूमिका हम है, यहां पर जुआ फड़ जो संचालित हो रहा है उसमें संभाग सहित छत्तीसगढ़ के बाहर के लोग भी आते हैं और दाव लगाते हैं सूत्रों का कहना है कि यहां पर 50 लाख से ऊपर का दांव प्रतिदिन लगाया जाता है, भारी संख्या में जुआरी यहां पर आते हैं, जिन्हें यह विश्वास दिलाया जाता है कि यहां पर पुलिस की कार्यवाही नहीं होगी जिस भरोसे पर यहां पर जुआरी आकर बिना किसी भय के लाखों का दाव लगाकर चले जाते हैं, पुलिस के नाम का एक डब्बा भी रखा जाता है जिसमें प्रतिदिन का उनके नाम का पैसा निकाल दिया जाता है, उस पैसे में सारे पुलिस वालों का बराबर बराबर का हिस्सा होता है वही एक प्रधान आरक्षक को इसके अलावा 5000 ज्यादा दिया जाता है वह उसका खुद का पैसा होता है ऐसा सूत्रों का कहना है, दैनिक घटती-घटना ने बड़ी प्रमुखता के साथ जुआ फड़ की खबर प्रकाशित की थी इसके बाद उच्च अधिकारियों ने कर्मचारियों को काफी फटकार लगाई थी और उनकी किरकिरी हो रही थी जिसके बाद इन्होंने उस किरकिरी से बचने के लिए उस जुआ फड़ पर कार्यवाही नहीं की जिसमें प्रतिदिन 50 लाख से ऊपर का दाव लगाया जाता है अपने आप को पाक साफ साबित करने के लिए जुआ फड़ संचालक व पुलिसकर्मियों की मिली भगत दो छोटे-छोटे मामले में कार्यवाही कराई गई और यह बताया गया कि पुलिस काफी सक्रिय है और अब कारोबार पर अंकुश लगाना चाह रही है, खैर मामला जो भी हो पर जुआ की कार्रवाई होने से यह भी साबित हो गया कि क्षेत्र में जुआ हो रहा था।
जुआ फड़ में प्रधान आरक्षक के नाम से रखा जाता है वसूली डब्बा,प्रधान आरक्षक को मिलता है ज्यादा हिस्सा
बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत शिवप्रशादनगर में धान करीदी खरीदी केंद्र के निकट संचालित जुआ फड़ में एक प्रधान आरक्षक के नाम से एक डिब्बा वसूली का रखा जाता है प्रतिदिन जैसा की सूत्रों का ही कहना है वहीं बताया जाता है की उक्त डिब्बे में वसूली की राशि जमा होती है जो संचालक सहित पुलिस कर्मियों के बराबर बंटती है। एक प्रधान आरक्षक को 5000 अतिरिक्त प्रतिदिन मिलता है जो कुल लगाए गए हिस्से के अतिरिक्त होता है यह भी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक विषय है।
पुलिस के संरक्षण में जुआ फड़ संचालित होना पुलिस की छवि के लिए शुभ संकेत नहीं
जैसा की सूत्रों कहना है की शिव प्रसाद नगर में संचालित जुआ फड़ पुलिस के संरक्षण में संचालित होने वाला जुआ फड़ है जहां से बकायदा पुलिस का हिस्सा प्रतिदिन जाया करता है और एक प्रधान आरक्षक को ज्यादा हिस्सा मिलता है। यदि ऐसा है वैसे दो कार्यवाहियां खबर प्रकाशित होने पश्चात पुलिस ने की हैं जिससे जुआ फड़ संचालित होता है यह साबित होता है ऐसे में यह पुलिस की छवि के लिए शुभ संकेत नहीं है,अवैध कारोबार सहित कानून व्यवस्था का जिम्मा सम्हालने वाली पुलिस ही यदि अवैध कारोबार को बढ़ावा देगी और सामाजिक अपराध जैसे मामलों में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी तो पुलिस पर से लोगों का विश्वास जाना निश्चित है।
पुलिस अधीक्षक को मामले में लेना होगा संज्ञान,तभी बंद हो सकेगा अवैध जुआ फड़
शिव प्रसाद नगर जुआ फड़ मामले में अब स्वयं पुलिस अधिक्षक को संज्ञान लेना पड़ेगा तभी जुआ फड़ पर अंकुश लग सकेगा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मिली चेतावनी के बाद ही दो छोटी छोटी कार्यवाहियां हुईं हैं और अब यदि वह मामले को लेकर गंभीर बने रहेंगे तो निश्चित ही इस पर अंकुश लग सकेगा। जुआ फड़ का संचालन बड़े स्तर पर हो रहा है जिले प्रदेश सहित अन्य राज्यो से जुआड़ी पहुंच रहे हैं ऐसा सूत्रों का दावा है।
घटती घटना की खबर का असर,दो अलग-अलग मामलों में जुआडियों पर हुई कार्यवाही
घटती घटना ने प्रमुखता से इस मामले में खबर का प्रकाशन किया था और जिसके बाद कार्यवाही देखने को मिली। अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी सरनापारा में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के 2 मामले में 10 जुआडि़यों को रंगे हाथों पकड़ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। दिनांक 11.01.2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम सिरसी सरनापारा में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 10 व्यक्ति ग्राम दतिमा निवासी इम्तियाज खान, ग्राम कोयलारी के देवशंकर दुबे ग्राम सिरसी के समीर अली, दिनेश रजक, मोहन राम राजवाड़े, तनवीर आलम, राही खान, असगर हुसैन, दिनेश कुशवाहा व डिगलेश्वर राजवाड़े को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 8050 रूपये जप्त कर 10 लोगों के विरूद्व धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।