Breaking News

अंबिकापुर@प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएम जनमन के हितग्राहियों से किया सीधा संवादकार्यक्रम में जिले के तीनों विधायक

Share

कलेक्टर, एसपी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी,सहित बड़ी संख्या में पीवीटीजी समुदाय के लोग रहे मौजूद

अंबिकापुर,15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों पीव्हीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को पीएम जनमन के हितग्राहियों सीधा संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरगुजा संभाग से जशपुर जिले की मनकुंवारी से बात की। मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री के पीएमजनमन योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान से मिले लाभ के बारे में बताया। विकासखंड अम्बिकापुर के पहाड़ी कोरवा बहुल ग्राम खाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, विधानसभा सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही सहित बड़ी संख्या में पीवीटीजी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत के साथ हुआ। विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकास की मूलधारा से वंचितों को जोडने एवं दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलाने के लिए पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के छूटे लोगो को जोड़ने का काम हुआ है। योजना के तहत पीवीटीजी पहाड़ी कोरवा लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के साथ सामाजिक सुरक्षा, भौतिक संसाधन प्रदान करने की शुरुआत हो चुकी है, प्रत्येक व्यक्ति तक आधारभूत सुविधाएं पहुचेंगी।
अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि पीएमजनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को लाभ दिलाने जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्तव्यबद्ध होकर काम करेंगे, जिससे यह योजना निश्चित ही सफल होगी। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को लाभ मिलेगा और देश विकसित बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो, ताकि अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले।
बदला जीवन, हितग्राहियों के चेहरों पर आई मुस्कान, योजना के तहत हितग्राहीमूलक योजनाओं से किया गया लाभान्वित-
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया गया। जिनमें जन-धन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), केसीसी कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), विद्युत कनेक्टीवीटी, एफआरए पट्टा, पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, नल जल योजना, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्कूल शिक्षा विभाग, जॉब कार्ड सहित अन्य विभागों से सम्बंधित योजनाओं से लाभान्वित कर प्रमाणपत्र एवं सामग्रियों का वितरण किया गया।
अतिथियों ने विभागीय स्टॉल का किया निरीक्षण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभागज, ट्राइफेड, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, समग्र शिक्षा, पशुधन विकास विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए गए। अतिथियों ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर उपस्थित हितग्राहियों से बात की। उन्होंने इस दौरान महिलाओं द्वारा बनाए गए मिलेट्स व्यंजनों का भी स्वाद चखा। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए मोडलोक भी अवलोकन कर बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!