कोरिया@कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट के दावेदार बैकुंठपुर के डॉक्टर का नया पोस्टर आया सामने..पोस्टर में एकमात्र विधायक को दिया स्थान

Share

-रवि सिंह-
कोरिया,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट के दावेदार बैकुंठपुर निवासी डॉक्टर राकेश शर्मा का एक नया पोस्टर सोशल मिडिया पर डाला गया है जो खुद डॉक्टर शर्मा ने डाला है और जिसमे केवल एक ही विधायक की तस्वीर नजर आ रही है और वह विधायक हैं श्याम बिहारी जायसवाल जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभाएं शामिल हैं और उनमें से छः विधानसभाओं में भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए हैं जिनमे से दो विधायक कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। छः विधायक जिनमे से दो मंत्री हैं में से डॉक्टर राकेश शर्मा ने केवल एक विधायक जो स्वास्थ्य मंत्री हैं उन्ही का तस्वीर पोस्टर में लगाया है जिसको लेकर यह सवाल उठ रहा है की क्या डॉक्टर शर्मा को अन्य छः विधायकों का साथ चुनाव में नहीं चाहिए? क्या वह एकमात्र विधानसभा और विधायक जो मंत्री भी हैं के सहारे लोकसभा में अपनी दावेदारी पक्की करेंगे टिकट मिलने पर जीत भी सुनिश्चित करेंगे क्या उन्हे अन्य पांच विधायकों की जरूरत नहीं पड़ने वाली है? पोस्टर देखकर तो यही लगता है, वैसे पोस्टर को इस हिसाब से भी समझा जा रहा है की डॉक्टर साहब की क्लीनिक की हाल फिलहाल में ही शिकायत हुई थी और किसी तरह उन्होंने क्लीनिक को फिर से खुलवाया है जो कुछ दिन के लिए सील कर दिया गया था प्रशासन के द्वारा और स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनकी तस्वीर से उनके क्लीनिक पहुंचने से परहेज रखें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी साथ ही प्रशासन यह उनका एक प्रयास इसके पीछे माना जा सकता है।
क्या पांच विधायकों की अनदेखी करके वह लोकसभा में खुद को भाजपा से दावेदार बना पाएंगे?
वैसे पांच विधायकों की अनदेखी करके वह लोकसभा में खुद को भाजपा से दावेदार बना पाएंगे जीत दर्ज कर पायेंगे यह लगता नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर विधायकों की अहम भूमिका रहने वाली है और सभी को अपने अपने क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मत डलवाने का जिम्मा रहेगा और इसके लिए प्रत्याशी को भी विधायकों के मान सम्मान का ध्यान रखना होगा। डॉक्टर राकेश शर्मा वैसे तो फिलहाल कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा से दावेदारी कर रहे हैं टिकट की और वह पूरे प्रयास में हैं की उन्हे मौका पार्टी दे और इसके लिए वह पोस्टर बैनर के मामले में खुद को आगे रखना चाहते हैं और ऐसा ही उनका प्रयास है जिसमे यह देखने को मिला है और पांच विधायक या कम से कम विभाजित कोरिया जिले के ही दो विधायकों की तस्वीर नदारद है, डॉक्टर राकेश शर्मा के लिए सबसे करीब के तीन विधायक जो उनके लिए सहयोगी हो सकते हैं उनमें से उन्होंने केवल एक को ही पोस्टर में स्थान दिया है, दो अन्य को नहीं,पोस्टर भगवान श्री राम के अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनाया गया है और बधाई संदेश पोस्टर में उल्लेखित कराया गया है। बैकुंठपुर के ही विधायक भईयालाल राजवाड़े जहां के खुद भी निवासी हैं डॉक्टर राकेश शर्मा को भी पोस्टर में स्थान नहीं दिया है डॉक्टर राकेश शर्मा ने। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार नजर आ रही है।
डॉक्टर शर्मा ने पोस्टर में क्यों अन्य विधायकों को स्थान नहीं प्रदान किया?
कोरबा क्षेत्र से सबसे ज्यादा दावेदार हैं भाजपा में कोरबा से पूर्व महापौर कोरबा वर्तमान नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा ,पूर्व सांसद पुत्र कोरबा लोकसभा सहित कई अन्य नाम हैं जो दावेदारी कर रहे हैं। वैसे अन्य दावेदार भी पोस्टर बैनर में खुद को अग्रणी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पोस्टरों में स्थानीय विधायकों को स्थान भी प्रदान किया जा रहा है। डॉक्टर राकेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लगाए गए पोस्टरों में लगभग सभी को स्थान प्रदान किया था लेकिन इस बार उन्होंने केवल एक ही विधायक को स्थान दिया है। डॉक्टर राकेश शर्मा विगत दो वर्षों से ही राजनीति के सक्रिय हुए हैं इसके पहले वह सामाजिक कार्यक्रमों में कम ही या नहीं के ही बराबर शामिल हुआ करते थे लेकिन अब वह हर सामाजिक कार्यक्रम में भी जा रहे हैं और सभी जगह समय भी प्रदान कर रहे हैं। डॉक्टर शर्मा ने पोस्टर में क्यों अन्य विधायकों को स्थान नहीं प्रदान किया यह तो वही बता सकते हैं लेकिन यह उनकी भूल है की ऐसा जानबूझकर किया गया है यह बड़ा सवाल है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply