सूरजपुर@शराब जब्ती पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई

Share

सूरजपुर,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। ग्राम करंजी के भारत माता हिन्द वाहिनी महिला समूह के सदस्यों की उपस्थिति में नीरा जायसवाल के रिहायशी मकान से 3 लीटर महुआ शराब, लखन लाल रजवार के रिहायशी मकान से 3 लीटर महुआ शराब बरामद कर 2 प्रकरण 34(1)(क) एवं जायसवाल बाड़ी के पीछे ग्राम करंजी में 300 किग्रा. महुआ लहान बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(1)(च) के कुल 3 प्रकरण कायम किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply