नई दिल्ली,@मॉरिशस सरकार ने भी किया

Share


नई दिल्ली,14 जनवरी 2024 (ए)।
22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर व्य​क्ति उत्साहित है सभी अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ​कर रहें है। प्रत्येक व्यक्ति इस दिन का साक्षी बनना चाहता है। उत्तरप्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी भी रखी गई है। प्राण प्रतिष्ठा ​को लेकर देश ही नहीं ​बल्कि विदेशों में भी अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साहवर्धन के लिए मॉरीशस सरकार ने भी हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए हिन्दु अधिकारियों के लिए 22 जनवरी को 2 घंटे का विशेष अवकाश देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ के नेतृत्व में मॉरीशस कैबिनेट ने शुक्रवार को इसका फैसला किया। मॉरीशस सरकार ने कहा “कैबिनेट ने सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोपहर दो बजे से लेकर दो घंटे के लिए विशेष छुट्टी देने पर सहमति व्यक्त की है। भारत में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का निर्णय लिया है, श्री राम लला की मूर्ति की औपचारिक स्थापना पीएम मोदी के द्वारा की जाएगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply