बलरामपुर,@वाहनों से टूट रही हैं ग्रामीण सड़कें,रफ्तार से हो रही है दुर्घटना

Share

बच्चे जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्कूल, धूल भरी सड़को और क्रेसर डस्ट से
बलरामपुर,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के राजपुर, बरियों, धौरपुर , परसा,क्षेत्र से बड़ी संख्या में गिट्टी लोड हाईवा और बड़ी ट्रकों का झारखंड और उार प्रदेश बिना पीट पास के चोरी छुपे परिवहन धड़ल्ले से जारी है। बरियों एवं राजपुर क्षेत्र से कुछ गिट्टी क्रेशर का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है और अधिकांश ट्रक बिना पीट पास के दूसरे राज्यों में जाने से शासन को जहां राजस्व की क्षति हो रही है ,वहीं तेज रफ्तार ओवरलोड वाहनों के संचालन से ग्रामीण इलाके में बनी पक्की सडके टूट रही है। इधर अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं ।ग्रामीण और स्कूली बच्चे इन तेज रफ्तार हाईवा और ट्रकों की आवाजाही से जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं ।
सरगुजा जिले के धौरपुर क्षेत्र एवं बलरामपुर जिले के बरियों क्षेत्र से बड़ी संख्या में ट्रक दूसरे शहरों की ओर अवैध तरीके से भेजी जा रही हैं ।इधर कुछ गिट्टी क्रेशर नियम अनुसार संचारित है ,लेकिन अधिकांश गिट्टी क्रेशर में नियम कानून के विपरीत गिट्टी उत्पादन एवं परिवहन किया जा रहा है ।राजपुर क्षेत्र के पांच स्टोन क्रशर अवैध तरीके से संचालित हैं वहीं बरियों, परसा, राजपुर और धौरपुर क्षेत्र में लगभग 15 गिट्टी क्रेशर में अवैध तरीके से गिट्टी परिवहन किया जा रहा है। धौरपुर एवं बरियों से सिधमा ,अखोरा, कल्याणपुर होकर ट्रके गुजर रही हैं वहीं चाची, डकवा , कुंदी रेवतपुर शिवपुर होते हुए भी ट्रक उार प्रदेश एवं सरगुजा जा रहे हैं। इधर नेशनल हाईवे 343 से बरियों राजपुर, पस्ता ,बलरामपुर, रामानुजगंज ,शंकरगढ़ ,कुसमी, कोरंधा होते हुए बगैर पीट पास के ट्रके सरहद पार कर रही हैं। इस मार्ग में कई पुलिस थाने एवं चौकी बैरियर पडते हैं ,वहीं अंतरराज्य सीमा पर भी चेकिंग होती है। कभी-कभार दिखावे के लिए एक दो गाडि़यां पकड़कर शेष ट्रकों की सुरक्षित निकासी की जाती है। खनिज माईनिंग , राजस्व ,विद्युत एवं स्थानीय पुलिस द्वारा दस्तावेजों की जांच लंबे समय से नहीं की जा रही है,और अवैध गिट्टी क्रेशर का संचालन और बगैर पीट पास के ट्रकों से परिवहन बेखौफ जारी है।
प्रतिदिन शासन को लाखों के राजस्व की क्षति
राजपुर, बरियों ,धौरपुर क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 200 ट्रक हाईवा गिट्टी परिवहन कर रहे हैं ,और इनमें से कुछ गाडियां पीट पास के साथ और अधिकांश ट्रक बगैर पीट पास के चल रही हैं। बरियो पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में इन्हें नहीं देखा जा रहा है। अन्य स्थानों पर आसानी से ट्रकें पार करते हैं। यूपी झारखंड बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा कभी कभी कार्यवाही हुई है। इनके परिवहन से हर साल लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply