अंबिकापुर,@मोबाइल दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा में 11 जनवारी की रात को मोबाइल दुकान का अल्बेस्टर शीट उखाडक¸र अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
विकास विश्वकर्मा फुन्दुरडिहारी शांतिपारा का रहने वाला है। इसका बनारस रोड स्थित चठिरमा चौक के पास मोबाइल दुकान है। 11 जनवारी की रात को विकास दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने गया तो दुकान का अल्बेस्टर शीट उखड़ा हुआ था। चोरी की आशंका पर सामान का मिलान किया तो पता चला की मोबाइल एसेसरीज स्पीकर, नेकबेंड, इयरफोन, चार्जर सहित अन्य बनने आए हुए मोबाइल कुल किमती लगभग 15 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सेदेही विनोद अगरिया पिता इतबल राम उम्र 39 वर्ष निवासी भोटकेला पारा थाना जयनगर हाल मुकाम डिगमा थाना गांधीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने साथी अजय अगरिया पिता छत्रपाल अगरिया उम्र 21 वर्ष निवासी अगरियापारा बढऩी झरिया थाना गांधीनगर के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से चोरी का सामान जत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह,प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, आरक्षक सतीश कुमार, अजय मिश्रा, उमाशंकर साहू, देवेंद्र पाठक,पवन यादव, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply