अंबिकापुर,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। मकर संक्रांति के अवसर पर महिला कांग्रेस द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। कम्पनी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दिन भर चले भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, चित्रा मिश्रा, पार्षद गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, नुजहत फातिमा, पूर्णिमा सिंह, रूही गजाला, शकीला परवीन, सपना सिन्हा, ममता सिंह, प्रीति सिंह, रंजू सिन्हा, सरला राय, रश्मि, स्मिता मिश्रा, रुपा ताम्रकार, अंजू, अनिता सिंह, किरन रानी, शमा परवीन, अनुराधा दास, उर्मिला, मंजू मुखर्जी सहित अन्य महिलाएं सक्रिय रहीं।
