बिलासपुर,13 जनवरी 2024 (ए)। मनी लॉन्डि्रंग और धोखाधड़ी के तहत महादेव एप सट्टा मामले के गिरफ्तार एक आरोपी राजेश अग्रवाल को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
हाई कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तार राजेश अग्रवाल की याचिका स्वीकार करते हुए जमानत दे दी है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में कहा गया कि उसके प्रकरण में मनी लॉन्डि्रंग का केस नहीं बनता। धारा 420 के तहत दर्ज अपराध को मनी लॉन्डि्रंग से जोड़ दिया गया है। जस्टिस एनके चंद्रवंशी के बेंच ने सुनवाई के बाद जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
बताते चलें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने महादेव सट्टा एप को लेकर अब तक 31 गिरफ्तारियां की हैं। इनमें से अधिकांश जेल में हैं। सभी ने विशेष न्यायालय रायपुर में जमानत की याचिका लगाई है, जिन्हें जमानत नहीं मिली, उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की है।गौरतलब है कि दो दिन पहले ही महादेव सट्टा में मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार अनिल दम्मानी और उसके भाई सुनील दम्मानी की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …