सूरजपुर,@सात राइस मिल व ट्रेडर्स गोदाम में संयुक्त टीम की छापामारी

Share

सूरजपुर,13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राइस मिल वह उनका गोदाम अवैध धन का अड्डा माना जाता था पर प्रशासन इस और बहुत कम ही ध्यान दे पाती थी, सत्ता बदलते ही पहली बार प्रशासन ने सूरजपुर जिले के सात राइस मिल में एक साथ छापा मार कर अब तक की सब से बड़ी कार्यवाही की है, जिस कार्यवाही में 7 राइस मील व ट्रेडर्स गोदाम से 57 लाख का 2591 अवैध धन जप्त किया गया, इस कार्यवाही से राइस मिलर भी सकते में आ गए और अब उन्हें भी इस बात का अंदाज रहेगा कि प्रशासन कभी भी बड़ी कार्यवाही कर सकता है जिस वजह से अवैध धन का मामला जिले में काम हो जाएगा। ज्ञात होकी संयुक्त प्रशासनिक अमले ने बीती शाम सूरजपुर जिले में राइस मिलों एवं ट्रेडिंग सेंटरों के गोदामों में छापा मारकर 2591 मि्ंटल अवैध धान जब्त किया है। खाद्य, मंडी, सहकारिता एवं प्रशासनिक टीम की छापेमारी देर रात तक जारी रही। जब्त धान की कीमत 57 लाख रुपये बताई गई है। सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी में उक्त धान खपाए जाने की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने सूरजपुर के अमन फ्लोर मिल पर्री, सक्षम फूड, गोयल इंडस्ट्रीज, महमाया राइस मिल, मित्तल राइस प्रोडक्ट, सौम्या ट्रेडर्स व थोक अनाज विक्रेता अनुग्रह उपाध्याय में छापा मारा। राइस मिलर्स एवं ट्रेडर्स के गोदामों से कुल 2591 मि्ंटल धान की जब्ती की गई है, जिसकी कीमत 56 लाख 56 हज़ार रूपये बताई गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से धान की अवैध खरीदी बिक्री करने वाले कोचियां व बिचौलियों में ह्ड़कंप मचा हुआ है।
सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है। राइस मिलर्स एवं ट्रेडिंग कंपनियों के संचालक धान के स्टॉक का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। उक्त धान समर्थन मूल्य पर खपाए जाने की आशंका को देखते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया गया है।
कार्यवाही में ये थे शामिल
संयुक्त टीम की कार्रवाई रात तक चलती रही। राइस मिल एवं ट्रेडिंग कंपनियों में धान के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया एवं अवैध धान को जब्त किया गया। धान स्थानीय किसानों से भी खरीदा गया है। बाहर से भी धान मंगाए जाने की आशंका है। कार्रवाई में खाद्य अधिकारी विजय किरण के साथ सहायक खाद्य अधिकारी संदीप भगत, खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार, उप पंजीयक जीएस शर्मा, सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी, मंडी सचिव रामधनी भगत व दीपक कुमार आदि शामिल थे।
कहा से कितना जब्त हुआ धान की मात्रा
अमन फ्लोर पर्री- 453 क्विंटल
सक्षम फूड -428 क्विंटल
गोयल इंडस्ट्रीज-378 क्विंटल
महामाया राइस इंडस्ट्रीज-442 क्विंटल
मित्तल राइस प्रोडक्ट- 375 क्विंटल
राम अनुग्रह उपाध्याय ट्रेडिंग- 312 क्विंटल
सौम्या ट्रेडर्स- 203 क्विंटल


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply