प्रतापपुर,@कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर में आज विज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Share

प्रतापपुर,13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। मुख्य अतिथि के रूप में शिव भजन मरावी जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान संकाय के शिक्षक मनीराम पटेल एवं भूगोल संकाय के शिक्षक सुजीत मौर्य ,राहुल जायसवाल, एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी एन यादव उपस्थित थे। विज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके तहत कक्षा आठवीं के छात्र एवं छात्राओं द्वारा वॉटर पुरीफिकेशन एवं एसिड रेन का मॉडल बनाया। कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं ने आंख के अंदरूनी हिस्से को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉडल में कलर एवं वैक्यूम क्लीनर को प्रस्तुत किया गया। तथा कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं के द्वारा फायर ट्रक एवं लिफ्ट ही बना डाला। एवं कक्षा पहली से चौथी तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी पोस्ट एवं कई तरह के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया तथा प्रत्येक बच्चे ने अपने प्रदर्शनी का डिस्कि्रप्शन दिया अतिथियों ने सभी मॉडल को देखा जच्चा परख एवं प्रश्न किया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने मॉडल के विषय में उन्हें विस्तार में समझाया अतिथियों ने मॉडल को देखकर कहा आप सभी भविष्य के वैज्ञानिक हैं भावी राष्ट्र निर्माता है आप हमारे देश को बहुत आगे लेकर जाएंगे माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे प्रत्येक विद्यार्थी में उन्होंने एक साइंटिस्ट देखा। विद्यालय के प्राचार्य रामानंद डे ने कहा इस तरह का आयोजन करने से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है एवं उनको प्रोत्साहन मिलता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका अदा की।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply