नई दिल्ली,@थौबुल से होगी शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Share

नई दिल्ली,13 जनवरी २०२४(ए)। इंफाल से शुरू होने वाली कांग्रेस नेता की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्थान बदल दिया गया है। अब राहुल गांधी की यह यात्रा इंफाल से 34 किलोमीटर दूर थौबुल से शुरू होगी। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक यह फैसला सरकार की शटरों की वजह से किया गया है। पार्टी के मुताबिक मणिपुर सरकार ने यात्रा रूट को लेकर जो शर्तें रखी थीं, उसके साथ राजधानी इंफाल में यात्रा शुरू नहीं हो सकती थी। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने 2 जनवरी को सरकार को आवेदन देकर इंफाल के हप्ता कांगजीबुंग में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने की अनुमति मांगी थी। यह यात्रा कोई राजनीतिक कार्यक्रम या कोई चुनाव अभियान नहीं है ।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply